पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ हैक हुआ व्हाट्सएप और मोबाइल सही कराया!
आजमगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार निवासी एक व्यक्ति का व्हाट्सएप अकाउंट और मोबाइल फोन हैक कर साइबर ठगों ने बैंक खाते से 5,000 रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ हैक हुआ व्हाट्सएप और मोबाइल सही कराया, बल्कि ठगी की गई पूरी रकम भी पीड़ित के खाते में वापस दिला दी।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।
0 टिप्पणियाँ