आजमगढ़ में मायावती का 70वां जन्मदिवस कल, अंबेडकर पार्क में भव्य आयोजन, शक्ति प्रदर्शन की तैयारियां तेज!

बसपा सुप्रीमो मायावती का 70वां जन्मदिवस कल आजमगढ़ के अंबेडकर पार्क में मनाया जाएगा, तैयारियां जोरों पर हैं।
इस अवसर पर कार्यकर्ता मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेंगे।
संवाददाता -धीरज वर्मा/आजमगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का 70वां जन्मदिवस कल आजमगढ़ जनपद मंडल में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए बसपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।
बसपा पदाधिकारियों ने बताया कि मायावती के जन्मदिवस को पार्टी जन-कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाती है, वहीं इसे आर्थिक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता यह संकल्प लेंगे कि बहन कुमारी मायावती को उत्तर प्रदेश का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए संगठित होकर काम करेंगे।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि मायावती के जन्मदिन पर हर बार कोई न कोई बड़ा राजनीतिक संदेश या घोषणा होती रही है, ऐसे में इस बार भी सभी की नजरें उनके संबोधन पर टिकी हुई हैं। पार्टी का मानना है कि ऐसे आयोजनों से बहुजन समाज के छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और विश्वास का संचार होता है।
गौरतलब है कि बीते बसपा के कार्यकर्ता कैडर कैंप के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। अब आने वाले 2026 के पंचायत चुनाव में बसपा की भूमिका और राजनीतिक ताकत को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ