प्रयागराज के धूमनगंज में युवक ने चाचा के घर को निशाना बनाकर तीन बम फेंके, इलाके में दहशत फैल गई।
बमबाजी की घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने अपने चाचा के घर को निशाना बनाते हुए लगातार तीन बम फेंके। बमबाजी की यह सनसनीखेज घटना इलाके में दहशत का कारण बन गई।
बताया जा रहा है कि पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। फिलहाल बमबाजी के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है, वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ