बसपा सुप्रीमो मायावती पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अदालत सख्त हुई है। बदायूं कोर्ट ने राहुल गांधी और उदित राज से जवाब तलब करते हुए पेश होने का आदेश दिया है।
बदायूं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर की गई टिप्पणी अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए कानूनी परेशानी बन गई है। बदायूं की सीजेएम कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. उदित राज को नोटिस जारी करते हुए तलब किया है। आरोप है कि डॉ. उदित राज द्वारा मायावती पर की गई टिप्पणी आपत्तिजनक और गंभीर प्रकृति की थी।
मामले में 3 मार्च 2025 को अधिवक्ता जय सिंह सागर द्वारा बदायूं की अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट की न्यायाधीश पूनम सिंघल ने राहुल गांधी और डॉ. उदित राज को 29 जनवरी को अदालत में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। इस प्रकरण के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह मामला राजनीतिक बयानबाजी, अभिव्यक्ति की सीमा और कानूनी जिम्मेदारी को लेकर एक बड़ी बहस का रूप ले सकता है।
0 टिप्पणियाँ