मामले में एक आरोपी पहले ही मुठभेड़ में पकड़ा जा चुका है, अन्य की तलाश जारी है।
आज़मगढ़। थाना मेहनाजपुर क्षेत्र के मारुका माता मंदिर के पास इटैली–मौधा रोड पर हुई हत्या की घटना में शामिल एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के तहत की गई। पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 को अखिलेश सोनकर की डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में थाना मेहनाजपुर में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। साक्ष्यों के आधार पर कई अभियुक्तों के नाम सामने आए थे। इसी क्रम में मंगलवार 13 जनवरी 2026 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अम्बुज सिंह उर्फ लाला सिंह (19 वर्ष), निवासी रोवापार, थाना मेहनाजपुर को चिल्लूपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य अभियुक्त को पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ