आजमगढ़ : केवलगढ़ पुल के पास ओंगरी नदी किनारे दिखा 8 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप!

भीड़ लगने से अम्बारी–माहुल मार्ग जाम हुआ, जिसे पुलिस ने खुलवाया, अजगर को सुरक्षित रखकर वन विभाग को सूचना दी गई! 
आज़मगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के केवलगढ़ पुल के पास मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ओंगरी नदी के किनारे करीब आठ फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर के देखे जाने की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई, जिससे अम्बारी–माहुल मार्ग पर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार करीब तीन बजे पशुओं के लिए घास काटने गई महिलाओं ने नदी किनारे सरपत के झुरमुट में अजगर देखा। शोर मचाने पर अम्बारी और सरैया गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। युवकों ने साहस दिखाते हुए अजगर को पकड़कर बाहर निकाला। इसी बीच राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने से सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने पर अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और आवागमन सामान्य करा दिया गया है। फिलहाल अजगर को अम्बारी पुलिस चौकी में सुरक्षित रखा गया है तथा वन विभाग को सूचना दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ