स्वच्छता नियंत्रण अभियान के तहत कोडर अजमतपुर में चला विशेष सफाई अभियान!

जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत कोडर अजमतपुर, विकासखंड पल्हनी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
आज़मगढ़। स्वच्छता नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मौजूदा समय में फैल रहे विभिन्न रोगों से बचाव और नियंत्रण के उद्देश्य से ग्राम स्तर पर साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम पंचायत कोडर अजमतपुर में ग्राम प्रधान की देखरेख में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कचरा हटाया गया, नालियों की सफाई की गई तथा पूरे गांव में झाड़ू लगाकर स्वच्छता सुनिश्चित की गई। सफाई अभियान में शामिल गुलाब चौरसिया ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम भी। उन्होंने लोगों से नियमित साफ-सफाई अपनाने की अपील की। इस अभियान में गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, रामसमऊज, सुनील सहित अन्य ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। यह सफाई अभियान विकासखंड पल्हनी, जनपद आज़मगढ़ में लगातार जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ