शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने किया। उन्होंने परोपकार को भारतीय संस्कृति की पहचान बताया। इस मौके पर मरीजों को कंबल भी वितरित किए गए।
आज़मगढ़। माँ मैत्रायणी योगिनी निर्वाण दिवस के अवसर पर भँवरनाथ मंदिर परिसर में अघोरपीठ क्रीं कुण्ड वाराणसी एवं आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अघोराचार्य बाबा कीनाराम शोध एवं सेवा संस्थान, क्रीं कुण्ड, शिवाला वाराणसी की सदर शाखा आज़मगढ़ द्वारा पीठाधीश्वर महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ। शिविर में आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी के चिकित्सकों की देखरेख में 164 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 34 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु पात्र पाकर वाराणसी इलाज के लिए पंजीकृत किया गया। चयनित मरीजों के आवागमन, रहने और भोजन की समस्त व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने फीता काटकर किया। दीप प्रज्ज्वलन एवं गुरु पूजन के उपरांत अघोरपीठ वाराणसी से आए विशिष्टजनों द्वारा कुलपति एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. भूपेंद्र सिंह (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि परहित, धर्म और परोपकार भारतीय संस्कृति का मूल स्तंभ है। शिक्षा और शिक्षित समाज का उद्देश्य मानवमात्र की निःस्वार्थ सेवा है। अघोरपीठ क्रीं कुण्ड वाराणसी, उसकी शाखाएँ और सर्वेश्वरी समूह द्वारा किए जा रहे ऐसे कल्याणकारी आयोजन समाज के लिए पथप्रदर्शक हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की ओर से मरीजों को कंबल वितरण भी किया। कार्यक्रम की व्यवस्था NSS के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. देवेंद्र कुमार पांडेय ने संभाली।
सहायक कुलसचिव डॉ. महेश कुमार श्रीवास्तव ने अघोरपीठ के 19 सूत्रीय मानव कल्याण कार्यक्रमों में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए इसे समरस समाज के निर्माण की दिशा में सराहनीय बताया। उद्घाटन समारोह का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह एवं हुनर संस्था के सचिव, रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा ने किया। स्वागत वक्तव्य में डॉ. प्रवेश कुमार सिंह एवं सदर शाखा के शिविर प्रधान संचालक प्रमोद कुमार सिंह ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए बाबा कीनाराम और अघोर परंपरा को नमन किया। रामगढ़ रामशाला, चंदौली के व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने अघोरपीठ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों व शिविर कार्यकर्ताओं के समर्पण भाव के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नगर की विभिन्न महिला संगठनों से नारी शक्ति संस्थान की सचिव पूनम तिवारी, नीलम सिंह सहित अनेक मातृशक्तियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इस अवसर पर तहसीलदार सिंह, श्याम मोहन उपाध्याय, बृजेंद्र सिंह, प्रमोद चौहान (मंडल अध्यक्ष, भाजपा), सदर शाखा संरक्षक लालबहादुर सिंह, विपिन सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, गजराज, डॉ. जयप्रकाश सहित अनेक गणमान्य लोग शिविर की सफलता में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ