हैंडपंप से पीला पानी निकलने का वीडियो भाजपा युवा नेता विनीत सिंह रिशु ने जारी कर जांच की मांग की है।
दूषित पानी से सेहत पर खतरे की आशंका जताते हुए नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
आजमगढ़। नगर पालिका क्षेत्र में लगे हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। भाजपा युवा नेता विनीत सिंह रिशु ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें हैंडपंप से निकल रहे पानी का रंग पीला दिखाई दे रहा है।
वीडियो के माध्यम से उन्होंने तत्काल पानी की जांच कराने की मांग की है। विनीत सिंह रिशु ने वीडियो में आशंका जताते हुए कहा कि यदि समय रहते पानी की जांच नहीं कराई गई, तो कहीं ऐसा न हो जाए कि मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई घटना की तरह आजमगढ़ में भी लोग बीमार पड़ जाएं। उन्होंने इंदौर का हवाला देते हुए कहा कि वहां दूषित पानी पीने से दर्जनों लोगों की तबीयत खराब हुई थी और कुछ लोगों की मौत तक हो गई थी। भाजपा युवा नेता ने सवाल उठाया कि हजारों लोग रोजाना इसी हैंडपंप का पानी पीते हैं, ऐसे में नगर पालिका की जिम्मेदारी बनती है कि नियमित रूप से पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाए। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या कभी नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर के अंदर लगे हैंडपंपों के पानी की जांच करवाई है या नहीं। बताते चलें कि विनीत सिंह रिशु समय-समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे हैं और जनहित से जुड़े मुद्दों को सामने लाते रहे हैं। फिलहाल उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे आम जनता में भी चिंता का माहौल है। अब देखना यह है कि नगर पालिका प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और हैंडपंप के पानी की जांच कराकर जनता की सेहत को सुरक्षित करने के लिए क्या कदम उठाता है।
0 टिप्पणियाँ