आजमगढ़-लखनऊ मार्ग पर सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल!

हादसे के बाद घायलों को पीएचसी मोहम्मदपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया और एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

संवाददाता -अबुल कैश 
फरिहा/आजमगढ़। आजमगढ़-लखनऊ मार्ग पर निजामाबाद थाना क्षेत्र के असिलपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार शिवा बेनवंशी (25) पुत्र रामअवध बेनवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नितेश यादव (19) पुत्र रमेश और प्रवीण बेनवंशी (18) पुत्र झीनक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मोलनापुर गांव निवासी तीनों युवक बाइक से फरिहा बाजार मोबाइल बनवाने आए थे। वापस लौटते समय असिलपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. शिवानी ने शिवा बेनवंशी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल नितेश यादव को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतक शिवा बेनवंशी तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और मुंबई में रहकर नौकरी करते थे। दो महीने पूर्व कमर में चोट लगने के कारण वह इलाज के लिए गांव आए थे। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ