उपकार बावरा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
ब्यूरो प्रमुख -योगेश कुमार
मेरठ। बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता उपकार बावरा मेरठ जनपद के सरधना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गांव कपसाड़ पहुंचे, जहां उन्होंने हालिया घटना से पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
उपकार बावरा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पुलिस-प्रशासन को सख्त लहजे में चेताते हुए कहा कि मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
बसपा नेता ने कहा कि इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं और यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो पार्टी आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ