शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, कपड़े की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक!

टीकरगाढ़ में शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जल गया।
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, पीड़ित ने प्रशासन को सूचना दी।
— संवाददाता: दीपक भारती, आजमगढ़
आजमगढ़ : जनपद के तहसील लालगंज क्षेत्र में देवगांव थाना अंतर्गत ग्राम टीकरगाढ़, 100 शैय्या अस्पताल के पास स्थित एक कपड़े की दुकान में देर रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखे साड़ियां, कपड़े, सिलाई मशीन, इनवर्टर-बैटरी और काउंटर में रखे नकद रुपये जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।दुकान मालिक नंदलाल पुत्र लौटू राम ने बताया कि वह रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात पड़ोसियों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था।
पीड़ित नंदलाल के अनुसार आग से दुकान में रखा सारा सामान जल गया, जिसमें करीब 10 हजार रुपये नकद भी शामिल थे। उन्होंने घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ