छह माह बाद खुला हत्या का राज: सास की हत्या में बहू और प्रेमी नामजद, थाना छप्पर में केस दर्ज!

सीआईए वन की टीम ने मोबाइल कॉल व चैटिंग के आधार पर साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद थाना छप्पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यमुनानगर : थाना छप्पर क्षेत्र के गांव हरगढ़ में 50 वर्षीय कमलेश की संदिग्ध मौत के मामले में छह माह बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि कमलेश की हत्या उसकी बहू शिवानी ने अपने प्रेमी राजेश के साथ मिलकर की थी। प्रेम संबंध में बाधा बनने के कारण दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सीआईए वन की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मोबाइल कॉल डिटेल और चैटिंग के आधार पर अहम साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद हत्या का मामला उजागर हुआ। अब थाना छप्पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरगढ़ निवासी जितेंद्र सिंह और उसके पिता ग्रेट इंडिया कंपनी में नाइट ड्यूटी करते थे, जिससे घर पर केवल मां कमलेश और पत्नी शिवानी ही रहती थीं। इसी दौरान शिवानी का प्रेमी राजेश घर आने-जाने लगा। आरोप है कि दोनों रात में कमलेश को नशे की गोलियां देते थे। परिवार और गांव वालों ने प्रेमी को कई बार पकड़ा, जिससे गांव में बदनामी भी हुई, लेकिन जितेंद्र ने घर बचाने के लिए चुप्पी साधे रखी।
19 जुलाई की रात जितेंद्र ड्यूटी पर गया था। उसी दौरान पत्नी शिवानी का फोन आया कि मां की मौत हो गई है। घर पहुंचने पर कमलेश के सिर पर गहरा घाव मिला। शिवानी ने चारपाई से गिरने के कारण मौत होने की बात कही, जिस पर उस समय कोई शक नहीं हुआ और अगले दिन अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जितेंद्र ने बताया कि उसकी शादी 29 नवंबर 2023 को गांव मामलीवाला निवासी शिवानी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पता चला कि शिवानी पहले से गर्भवती थी और उसका किसी से प्रेम संबंध था। पंचायत में यह बात स्वीकार भी की गई, लेकिन घर बसाने के लिए पंचायत का फैसला मानते हुए शिवानी को रखा गया। सात माह बाद उसे बच्चा हुआ।
कमलेश के अंतिम संस्कार के करीब दो माह बाद शिवानी घर छोड़कर चली गई और अपने प्रेमी राजेश के साथ रहने की जिद करने लगी। इसके बाद घर की सफाई के दौरान खून से सने तकिया और चादर मिलने पर शक और गहरा गया। जब इस बारे में शिवानी से फोन पर बात की गई तो उसने धमकी दी कि शिकायत करने पर तेरी भी मां की तरह हत्या करा देगी। थाना छप्पर प्रभारी वेदपाल ने बताया कि मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ