सड़क सुरक्षा अभियान में एनसीसी, एनएसएस व रोवर्स-रेंजर्स कैडेटों की सक्रिय भूमिका!

रैली के बाद आयोजित संगोष्ठी में प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव सहित शिक्षकों ने हेलमेट, सीट बेल्ट और नशा निषेध के नियमों पर जोर दिया।
आजमगढ़। डीएवी पीजी कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर्स-रेंजर्स विभाग के कैडेटों ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को रैली निकाली। यह रैली प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव के निर्देश पर आयोजित की गई, जिसे उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली कॉलेज परिसर से निकलकर अग्रसेन चौक होते हुए बड़ादेव मंदिर तक गई और पुनः कॉलेज लौट आई। इस दौरान कैडेटों ने पोस्टर, स्लोगन और बैनर के माध्यम से हेलमेट, सीट बेल्ट, लेन ड्राइविंग, मोबाइल का प्रयोग न करने तथा नशा निषेध जैसे संदेश दिए।
रैली के बाद महाविद्यालय में प्राचार्य की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें सहयुक्त एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह, रोवर्स प्रभारी डॉ. अमित कुमार सिंह व कृष्णानंद पांडेय तथा एनएसएस प्रभारी डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अवनीश राय व डॉ. अजय सोनकर ने कैडेटों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।
प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान में युवाओं की भूमिका बेहद अहम है और वे समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। संगोष्ठी के अंत में सभी कैडेटों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. संजय गौड़, डॉ. अभिषेक यादव, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. युगांत उपाध्याय, डॉ. गौरव कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ