अवैध निर्माण और पुलिस–लेखपाल पर मिलीभगत का आरोप!
आजमगढ़। जिले के कन्धरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंदूरी निवासी करीम बक्श पुत्र स्वर्गीय हनीफ ने जमीन विवाद के मामले में जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी राजाराम निषाद द्वारा उनकी जमीन पर अवैध रूप से पक्का मकान निर्माण कराया जा रहा है, जो उनके अधिकारों का खुला उल्लंघन है।
करीम बक्श का कहना है कि विपक्षी कानून की अवहेलना करते हुए पुलिस और लेखपाल को धन देकर अपने पक्ष में कर चुका है। बीते करीब 40 दिनों से वे विभिन्न स्तरों पर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कहीं से भी उन्हें राहत नहीं मिली है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विपक्षी को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है, जिसके चलते प्रशासनिक कार्रवाई प्रभावित हो रही है।
पीड़ित के अनुसार, उन्होंने इस मामले में न्यायालय में धारा 302 के तहत एक मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि एक अन्य वाद दीवानी न्यायालय में भी विचाराधीन है। इसके बावजूद पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय स्टे ऑर्डर की मांग कर रही है, जो मिलजुमला नंबर में संभव नहीं है। इससे पुलिस और विपक्षी के बीच सांठगांठ का संदेह और गहराता जा रहा है।
करीम बक्श ने बताया कि जिलाधिकारी के न्यायालय के आदेश पर उपजिलाधिकारी द्वारा धारा 30(2) के अंतर्गत रिपोर्ट लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे, जो 9 दिसंबर 2025 को प्राप्त होने के बावजूद अब तक न्यायालय में प्रस्तुत नहीं की गई है। इसे उन्होंने गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताया है।
पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और विपक्षी के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही अवैध निर्माण को रोका जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
0 टिप्पणियाँ