डीएवी पीजी कॉलेज में एनसीसी कैडेटों ने राहवीर योजना का किया प्रचार, दुर्घटना में घायलों की मदद को किया जागरूक!

आजमगढ़। नगर के डीएवी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को 99 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने प्रदेश सरकार की राहवीर योजना को लेकर छात्र–छात्राओं एवं कर्मचारियों को जागरूक किया। इस दौरान कैडेटों ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की त्वरित सहायता के लिए लोगों को आगे आने का संदेश दिया। कार्यक्रम से पूर्व महाविद्यालय के न्यू सेमिनार हॉल में प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव की अध्यक्षता में राहवीर योजना पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में कैडेटों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि संवेदना और करुणा मानवता के मूल गुण हैं। सड़क दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर में घायलों की मदद कर उनकी जान बचाई जा सकती है, जो सबसे बड़ा मानवीय कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि राहवीर योजना के तहत घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और प्रमाणपत्र दिया जाता है। एक व्यक्ति अधिकतम पांच बार इस पुरस्कार का पात्र बन सकता है, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों के लिए एक लाख रुपये तक के राष्ट्रीय पुरस्कार का भी प्रावधान है।
गोष्ठी में प्रो. सौम्य सेनगुप्ता, प्रो. गीता सिंह और प्रो. राकेश यादव ने भी कैडेटों को संबोधित कर सड़क सुरक्षा और मानवीय दायित्वों पर प्रकाश डाला। पूरे कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह ने किया।
इस अवसर पर रोवर्स-रेंजर्स एवं एनसीसी के कैडेटों के साथ प्रो. जगदंबा प्रसाद दुबे, प्रो. सुजीत श्रीवास्तव, प्रो. अरुण सिंह, प्रो. दिनेश तिवारी, कृष्णानंद पाण्डेय, भूपेंद्र भास्कर सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ