कपसाड़ कांड: परिवार से मिलते ही फूट-फूटकर रोई रूबी, कोर्ट में आरोपी पारस की पूरी करतूत बताई!

आरोपी पारस के साथ बिताए गए करीब 60 घंटों के दर्दनाक अनुभव को रूबी ने विस्तार से न्यायालय के सामने रखा।
मेरठ। कपसाड़ अपहरण और हत्या कांड में पीड़िता रूबी ने कोर्ट में बयान देकर पूरे मामले की सच्चाई सामने रख दी है। आरोपी पारस के साथ बिताए गए करीब 60 घंटों के दर्दनाक अनुभव को रूबी ने विस्तार से न्यायालय के सामने रखा। उसके बयान के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है।
रविवार को आशा ज्योति केंद्र में रूबी की अपने परिवार से मुलाकात कराई गई। परिवार को देखते ही रूबी खुद को संभाल नहीं सकी और पिता से लिपटकर देर तक रोती रही। पिता ने कांपती आवाज में जब पूछा कि बेटी, क्या तुम्हें कोई नुकसान पहुंचाया गया, तो रूबी का दर्द छलक पड़ा।
रूबी ने कहा कि वह अपनी ही मां का आखिरी चेहरा तक नहीं देख सकी, जिसका अफसोस उसे जीवनभर रहेगा। उसने बताया कि जिस मां को उसकी आंखों के सामने बेरहमी से मार दिया गया, उसी सदमे के बीच उसने चार दिन बेहद भय और तनाव में गुजारे।
कोर्ट में दिए बयान में रूबी ने आरोपी पारस की करतूतों का विस्तार से जिक्र किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रूबी का बयान मामले की जांच और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बेहद अहम है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ