महोत्सव में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया।
आजमगढ़। शहर के लक्षीरामपुर स्थित वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस के प्रांगण में दसवां वेदांता महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त विवेक कुमार, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नन्हकू राम वर्मा, एसपी ग्रामीण चिराग जैन तथा वेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ. शिशिर जायसवाल, डायरेक्टर विशाल जायसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक जायसवाल एवं रित्विक जायसवाल द्वारा मां सरस्वती और फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इसके पश्चात वेदांता ग्रुप की ओर से सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। नव-निर्मित ऑडिटोरियम हॉल के उद्घाटन के बाद नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने कांतारा, अघोरी, राजस्थानी व हरियाणवी नृत्य, शिव तांडव, महाभारत, भूख, ऑपरेशन सिंदूर, यमराज की अदालत, महिला क्रिकेट और सोशल मीडिया जैसे विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाट्य मंचन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नर्सिंग विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। वहीं शिक्षा और मंचीय प्रदर्शन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएससी, जीएनएम, एएनएम एवं पैरामेडिकल के छात्रों को मंडलायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वेदांता ग्रुप की ओर से बलिया और गाजीपुर से आए स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
मंडलायुक्त विवेक कुमार ने कहा कि वेदांता ग्रुप शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे समाज के दो मजबूत स्तंभों को सुदृढ़ करने का सराहनीय कार्य कर रहा है, जिससे समाज के विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका स्पष्ट दिखाई देती है। वहीं चेयरमैन डॉ. शिशिर जायसवाल ने कहा कि मरीज के उपचार में नर्सों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय होता है।
डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने बताया कि वेदांता ग्रुप ने अपने कार्य के दस वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। वर्ष 2012 में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के कर-कमलों से इसकी स्थापना हुई थी। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से यह महोत्सव प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम में एडीएम राहुल विश्वकर्मा, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ सिटी शुभम तोंदी, सीओ सदर आस्था जायसवाल, एसीएमओ अरविंद चौधरी, एसीएमओ अलिंद कुमार, संभागीय खाद्य नियंत्रक राजीव मिश्रा, प्रयागराज से प्रो. डॉ. लाल चंद शुक्ल, भाजपा नेता एवं अन्य गणमान्य अतिथि, शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे।
अंत में प्रोफेसर डॉ. रीना पाण्डेय ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन एंकर अभय तिवारी ने किया।
0 टिप्पणियाँ