इटवा विधानसभा में बसपा की कार्यकर्ता बैठक, मायावती के जन्मदिन की तैयारी को लेकर बनी रणनीति!

विधानसभा 305 इटवा में आयोजित हुई बसपा की विधानसभा स्तरीय बैठक!
15 जनवरी को बहन मायावती के जन्मदिन को भव्य रूप से मनाने पर जोर!
इटवा। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन विधानसभा 305 इटवा में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के 15 जनवरी को होने वाले जन्मदिन कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार-विमर्श करना रहा।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी विजयपाल कन्नौजिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यपाल आर्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम ने किया। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम, कोषाध्यक्ष राम तेज भारती, बीबीएफ 305 इटवा के बाबूलाल, सेक्टर अध्यक्ष राम प्रसाद, शिवप्रसाद, मुन्नीलाल, मतई गौतम, राम समारे भारती, रामसुंदर गौतम सहित सामाजिक कार्यकर्ता रवि प्रकाश मौजूद रहे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन बहुजन समाज के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए गांव-गांव और बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
अंत में “जय भीम, जय बसपा”, “बहन कुमारी मायावती जिंदाबाद”, “हाथी चुनाव निशान जिंदाबाद” के नारों के साथ बैठक का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ