उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने शेष प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश!
समय पर समाधान से फरियादी नहीं जाएंगे मुख्यमंत्री दरबार – एसडीएम!
रिपोर्ट: अबुल कैश
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस के अवसर पर कुल 35 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 33 प्रार्थना पत्रों के संबंध में उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर जांच करें और शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।
उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि यदि अधिकारी समय से फरियादियों की समस्याओं का समाधान कर दें तो तहसील दिवस, थाना दिवस और मुख्यमंत्री दरबार में अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि जो भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर तहसील या थाना दिवस में पहुंचे, उसकी समस्या का तत्काल और प्रभावी निस्तारण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तहसील समाधान दिवस में तहसीलदार चमन सिंह राना, तहबरपुर व मिर्जापुर के बीडीओ अखिलेश कुमार, मुहम्मदपुर के बीडीओ मनोज श्रीवास्तव, निजामाबाद थाना सेंटरवा के उपनिरीक्षक चंद्रजीत यादव, तहबरपुर थाना उपनिरीक्षक दशरथ उपाध्याय, सरायमीर थाना प्रभारी, अहरौला थाना उपनिरीक्षक रामदुलार यादव, कप्तानगंज थाने की महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता, सप्लाई इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार त्रिपाठी सहित सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार, भूपेंद्र बीर सिंह, चंद्रजीत यादव, रामप्यारे यादव तथा लेखपाल संजय सिंह, लालबिहारी, सुरजीत सिंह, लालधर यादव, बृजकिशोर यादव, यूनुस, इस्तखार, प्रमोद पांडेय, संतोष लाल श्रीवास्तव, सरिता, सोनाली सहित बड़ी संख्या में राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ