पुण्यतिथि पर समाजसेवा की मिसाल, बड़ी संख्या में मरीजों ने उठाया लाभ!
गरीब व जरूरतमंदों को कंबल बांटकर दी राहत, लोगों ने की सराहना!
संवाददाता: धीरज वर्मा, चौक आजमगढ़
आजमगढ़। स्वर्गीय पंडित विजय नारायण त्रिपाठी की पुण्यतिथि के अवसर पर 05 जनवरी 2026 को समाजसेवा और मानवता की मिसाल पेश की गई। इस मौके पर उनकी स्मृति में ओपीडी सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क रखी गईं, जिससे बड़ी संख्या में मरीजों को लाभ मिला।
बताया गया कि स्वर्गीय पंडित विजय नारायण त्रिपाठी, आर.बी. त्रिपाठी के पिता एवं मनीष त्रिपाठी के दादा थे। उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उनके आदर्शों को याद करते हुए गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि स्वर्गीय पंडित विजय नारायण त्रिपाठी जीवन भर समाजसेवा, संस्कार और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित रहे। उन्हीं की स्मृति में परिवार द्वारा किया गया यह सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। निःशुल्क ओपीडी सुविधा और कंबल वितरण से जरूरतमंदों को ठंड के मौसम में राहत मिली। स्थानीय लोगों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार जताया। पुण्यतिथि के अवसर पर परिवारजन, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और आमजन मौजूद रहे तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 टिप्पणियाँ