जिला बदर करने को लेकर जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, प्रशासन की सख्ती!
अखिलेश यादव बोले—कार्रवाई से PDA समाज आहत, संदीप यादव ने जताया विरोध!
प्रयागराज : महाकुंभ क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाने वाले और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेता संदीप यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रयागराज प्रशासन की ओर से संदीप यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा गया है कि क्यों न उन्हें जिला बदर किया जाए। यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज की संस्तुति पर थाना जॉर्जटाउन की 29 दिसंबर की रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें संदीप यादव को आपराधिक प्रवृत्ति का दुस्साहसिक व्यक्ति बताते हुए कठोर कार्रवाई की सिफारिश की गई है। पुलिस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संदीप यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं और उनके भय के चलते लोग न तो शिकायत दर्ज कराने का साहस करते हैं और न ही गवाही देने को तैयार होते हैं। रिपोर्ट में उन पर बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम और पुतला दहन कर सार्वजनिक व्यवस्था बाधित करने के आरोप भी लगाए गए हैं। कार्रवाई पर संदीप यादव ने आरोप लगाया कि योगी सरकार और जिला प्रशासन को “नेता जी का शिविर” आंखों में चुभ रहा है, जबकि अखिलेश यादव ने कहा कि इस कदम से PDA समाज आहत हुआ है। इस बीच, एक जनवरी को माघ मेले में प्रस्तावित मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ