समाजसेवा में प्रयास का हर प्रयास सराहनीय : आरपी राय

प्रयास ने 9वां स्थापना दिवस ‘युवा दिवस एवं प्रयास स्थापना’ के रूप में मनाया!
स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत।
आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन ने अपने 9वें स्थापना दिवस को ‘युवा दिवस एवं प्रयास स्थापना’ के रूप में शहर के हरवंशपुर स्थित सिहांसिनी वाटिका सभागार में भव्य तरीके से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि आर.पी. राय, विशिष्ट अतिथि बालेश्वर सिंह, प्रवीण सिंह एवं एस.एन. सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चित्रकूट के समाजसेवी इमरान हुसैन उर्फ जुगनू को उत्कृष्ट सेवा सम्मान, रामजतन यादव एवं सावित्री पासवान को सराहनीय कार्य हेतु तथा श्रुति दत्ता को उत्कृष्ट छायांकन के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि आरपी राय ने कहा कि युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को अपने जीवन का स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में प्रयास संगठन का हर प्रयास वास्तव में सराहनीय है।
विशिष्ट अतिथि बालेश्वर सिंह ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर मानवीय मूल्यों के साथ समाजसेवा में आगे आना चाहिए।
अध्यक्षीय संबोधन में राणा बलवीर सिंह ने कहा कि अनाज बैंक, नेकी का बॉक्स, पशु सेवा, कोरोना काल में भोजन व्यवस्था जैसे सैकड़ों कार्य प्रयास संगठन की संवेदनशीलता और समाज के प्रति समर्पण को दर्शाते हैं।
कार्यक्रम में प्रयास केंद्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुए संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अंत में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि आदित्य आजमी एवं ओम नारायण श्रीवास्तव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ