संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्र कार्यालय द्वारा सोमवार को होटल ग्रैंड में टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान कार्यालय की ओर से “ग्राहक ही सर्वोपरि” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक मोहन कुमार सिंह ने की।
कार्यशाला में आजमगढ़ क्षेत्र की सभी शाखाओं के प्रबंधकों को सरकार द्वारा जनता के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही ग्राहकों को साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में आरबीआई द्वारा संचालित अभियान “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” के अंतर्गत ग्राहकों को जागरूक व प्रेरित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा बताया गया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने मारुति सुजुकी इंडिया के साथ टाई-अप किया है, जिसके तहत कार लोन पर शून्य प्रोसेसिंग फीस और 90 प्रतिशत तक फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शाखा प्रबंधकों को इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
इस टाउन हॉल मीटिंग में क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज कुमार मांगलिक, मुख्य प्रबंधक जगजीत प्रियदर्शी, मुख्य प्रबंधक (आरएलएफ) अजय लाल सहित बैंक के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ