आजमगढ़। थाना दीदारगंज क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह गिरफ्तारी 12 जनवरी 2026 को विवेचना के दौरान की गई।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के संबंध में थाना दीदारगंज पर मु0अ0सं0 295/2025 धारा 115(2), 352, 351(3), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में अभियुक्त संजय पुत्र विजय बहादुर, निवासी ग्राम डीहपुर, थाना दीदारगंज, फरार चल रहा था।
12 जनवरी को उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह व कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान फूलेश बाजार में मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त दीदारगंज चौराहे के पास मौजूद है और भागने की तैयारी में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई गई है। जामा तलाशी में उसके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया।
फिलहाल अभियुक्त को विधिक कार्रवाई के तहत हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ