बरनवाल महिला समिति ने धूमधाम से मनाया होली


मऊ। बरनवाल महिला समिति, युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भुजौटी स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित किया गया। इस दौरान सामुहिक डान्स,खेल, अबीर गुलाल, सब्जियों की होली एवं बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम के साथ अत्यन्त उत्साह एवं मनोरंजन के वातावरण में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दिया गया। होली महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गोपाल कृष्ण बरनवाल ने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता एवं शलीनता से महोत्सव में आये सभी बरनवाल बन्धु अभिभूत हुएं। आने वाले दिनों में समिति का प्रयास होगा कि होली महोत्सव जनपद स्तर पर आयोजित किये जाय। होली महोत्सव कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सोनू बरनवाल, अभिषेक बरनवाल, एकता बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, आरती बरनवाल, कंचन बरनवाल, सुमन बरनवाल, सालु बरनवाल, मधुलिका बरनवाल, सौरभ बरनवाल फ्रुटी, अंकित बरनवाल, रवि प्रकाश बरनवाल, अनुरागरत्न बरनवाल मगन, दिनेश बरनवाल, किशुन बरनवाल, महेश जी बरनवाल, सर्वदानन्द बरनवाल, गोपाल कृष्ण बरनवाल सहित सैकड़ो स्वजातीय बन्धु, बच्चें व महिलाएं उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ