आजमगढ़। भारतीय डाक विभाग मैं लोगों को पत्र लेखन के प्रति जागरूक करने के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। डाकाघर आजमगढ़ मंडल के प्रवर अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं जिसमें बड़ी सैलरी 18 से 12 वर्ष दूसरी श्रेणी 13 से 18 वर्ष तीसरी श्रेणी 19 से 40 वर्ष और 34 से 21 वर्ष से अधिक इन श्रेणियों के लिए प्रथम द्वितीय तिथि के साथ संताप उसका भी मिलेगा इस पत्र लेखन विषय में लोग दादा दादी को पत्र लिखें और भेजे वह सभी ए 4 पेपर में पत्र लिखकर दोनों तरफ अपने निकटतम डाकघर सको स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय प्रवर डाक अधीक्षक आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ के पते पर 31 मार्च तक भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम पत्रों से संवाद करना लगभग भूल चुके हैं। आज की युवा पीढ़ी डाकघर से मिलने वाली अंतर्देशीय पत्र, पोस्टकार्ड आदि के बारे में जानती ही नहीं होगी। आज हम सब व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम का जमकर प्रयोग करते है परंतु जो भावनाएं पत्र लेखन और पत्र भेजने में मौजूद थे वह लगभग नदारद हो गई है। सच तो यह है कि आज हमने पत्र लिखने की कला को खो दिया है। हम भावों को व्यक्त करते हैं लेकिन इमोजी का प्रयोग करके। संचार क्रांति के युग में भले ही हम पत्र लेखन की कला को भुला दें लेकिन पत्र लेखन का महत्व कभी भी कम नहीं होगा। डाक विभाग इसी क्रम में सभी को आमंत्रित करता है कि अपने दादा दादी को पत्र लिखकर पत्र लेखन कि हमारी विरासत को पुनः जागृत करें क्योंकि पत्र लेखन में हमारे भाव जुड़े रहते हैं | पत्र लिखकर हम अपने अंदर आत्मविश्वास को जगा सकते हैं अपने आत्म बल को बढ़ा सकते हैं। भाषा शैली को बेहतरीन बना सकते हैं। अतः आइए हम भारतीय डाक से जोड़कर पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने पत्रों की दुनिया में वापस लौटे।
0 टिप्पणियाँ