फैमिली प्लानिंग में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला सम्मान

मऊ। जनपद में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान नगरी क्षेत्र में परिवार नियोजन के लिए बेहतरीन कार्य और सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.नरेश अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मान समारोह जिला महिला चिकित्सालय स्थित सभागार में आयोजित समारोह में हुआ। इसमें नगरी स्वास्थ्य केंद्रों, जिला महिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स, डॉक्टर, एएनम, हेल्प डेस्क मैनेजर, हॉस्पिटल मैनेजर एवं एनयूएचएम स्टाफ एवं नगरी आशा कार्यकर्ताओ के साथ सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया और सीफार के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौले पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भैरव पाण्डेय ने कहा कि मऊ नगर क्षेत्र के सभी सहयोगी संस्थाओ प्रतिनिधियों ने परिवार कल्याण के लिए सराहनीय कार्य किया है। आगे भी हम सबको मिलकर अच्छा कार्य करते हुए अधिकाधिक लाभार्थियों को परिवार स्थिरीकरण की सुविधा प्रदान करने में अपना योगदान देंगे । मंडलीय परिवार नियोजन सलाहकार आशीष त्रिपाठी ने कहा कि अभी हमें डिलीवरी के सापेक्ष में परिवार नियोजन की सुविधाओं को अधिक से अधिक लाभार्थी को दिलाने के लिए प्रयास की जरूरत है। मण्डलीय  शहरी स्वास्थ्य समन्वयक सुरेश कुमार ने बताया कि आने वाले समय में अति शीघ्र ही हम एक नई नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में शुरू करने जा रहे हैं, इसके लिए बिल्डिंग के साथ स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंद्र नाथ ने बताया कि शहरी क्षेत्र में शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में जितनी भी रिक्तियां है उन्हें अति शीघ्र भरने का प्रयास किया जा रहा है। पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि केवल सिंह सिसोदिया ने विगत तीन सालों में नगरी स्वास्थ्य केंद्रों में दी गयी  परिवार नियोजन की उपलब्धियों के बारे में बताया।डीसीपीएमएनएचएम संतोष सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि सभी सहयोगी संस्थाओ के प्रतिनिधियों की ओर से  किये जा रहे सराहनीय कार्य के साथ पीएसआई इंडिया संस्था ने परिवार नियोजन पर जो सहयोग प्रदान किया है वह प्रशसनीय है ।
शहरीय स्वास्थ मिशन के जिला कॉर्डिनेटर देवेन्द्र प्रताप ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अरविंद वर्मा डीईआईसी मैनेजर, डा.जावेद अख्तर, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार दुबे, बबलू कुमार,  हेल्प डेस्क मैनेजर राम प्रवेश यादव, स्टाफ़ नर्स सोनू रानी राय, अंकिता दूबे, प्रीति सिंह, अंकिता यादव, सुनीता उपाध्याय, आशा रम्भा गुप्ता, उषा पांडे, ममता पांडेय, निशा यादव पीएसआई इंडियासे प्रियंका सिंह, आस्था पांडे प्रियंका तिवारी पुष्पा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ