मुंबई पुलिस ने टिकट दलाल को पकड़ा एक गिरफ्तार

फूलपुर/आजमगढ़। फर्जी आईडी पर टिकट बनाने वाले एक दलाल को  बुधवार को मुम्बई की पुलिस और आई आर सीटी की टीम ने खुरासन रोड स्टेशन के पास ऊद्पुर उसके मकान  से  फूलपुर की पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को पूंछताछ के लिये  उठाया है। पुलिस की इस कार्यवाही से टिकट दलालों में हड़कम्प मच गया है ।  वही दूसरा आरोपी घर से फरार हो गया । इनके पास से कई कंफर्म टिकट और डायरी बरामद पुलिस ने किया हैं  । पकड़े गये  दलाल को पूँछताछ के लिये  आज़मगढ़ लेकर चली गई हैं । पिता राजमणि चौहान फूलपुर कोतवाली में होमगार्ड है । 

मुम्बई मे पकडे गये दलाल से पूँछ ताछ मे पता चला  कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर गाव का रहने वाला प्रदीप चौहान और जीतेन्द्र पुत्र राजमणी चौहान दोनो सगे भाई है । पिता फूलपुर कोतवाली में  होमगार्ड है । दोनो भाई अपनी फर्जी आईडी पर टिकट बनाने वाले दलाल सक्रिय हैं। जो यहा से मुम्बई टिकट भेजते है। वहां ऊचे दामो मे खरीद कर लोग खास तौर से गोदान ट्रेन से आते है। इस पर बुधवार को मुम्बई की पुलिस ने  छापा  मार कर  प्रदीप चौहान नाम के युवक को  गिरफ्तार कर लिया। वही आरोपी जितेंद्र मौके से फरार हो गया। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया की फूलपुर के उदपुर निवासी दोनो भाइयो के द्वारा मुम्बई मे रेलवे  टिकट का धन्धा चलता हैं  मुम्बई की पुलिस ने आरोपी प्रदीप चौहान को पूछताछ के लिये उठाई है। पुलिस के इस कार्यवाही से टिकट दलालों में हड़कंप मच गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ