आजमगढ़ : अराजकतत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा

रानी की सराय/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के जगरनाथ सराय गाव स्थित दलित वस्ती मार्ग पर चबूतरे पर स्थापित डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को रात मे अराजकत्तवो ने चबूतरे से तोड कर नीचे फेक दिया।सोमवार को सुबह प्रतिमा टूटी देख लोग आक्रोशित हो गये।सूचना मिलते ही एसडीएम सदर. सीओसदर पुलिस बल के साथ पहुच गये और समझा बुझाकर नई प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया। स्टेट हाइवे स्थित जगरनाथ सराय गाव के प्रवेश भाग मे ही डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है।दस वर्ष पूर्व भी अराजकत्तवो ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त की थी।रविवार की रात मे अराजकतत्व ने चबूतरे से प्रतिमा को तोड कर नीचे फेक दिया।सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रतिमा को नीचे देखा तो सूचना पुलिस को दी।कुछ ही देर मे ग्रामीण जुटने लगे।सूचना मिलते ही एसडीएम सदर. सीओ सदर के साथ ही स्थानीय पुलिस पहुच गयी।पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुट गयी।ग्रामीणों से बात चीत के बाद प्रशासन ने नई प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया।ग्रामीणों का कहना है कि इसके पूर्व भी अराजकत्तवो ने प्रतिमा को निशाना बनाया था।मामले को लेकर दो घंटे तक पुलिस बल मौके पर मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ