माव लिचिंग तथा सरकारी बुलडोजर के ज्यादातर शिकार पसमांदा मुसलमान : अनवर अली

भाजपा सरकार का पसमांदा मुसलमानो से स्नेह दिखावा, उनके धंधे को कर रही बर्बाद
आजमगढ़। रविवार को जनपद पहुंचे ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद अनवर अली ने शहर के बदरका मोहल्ले में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के बुनकरों को लूम चलाने के लिए मार्च 23 तक एक लूम पर एक किलोवाट बिजली के लिए 143 रुपए देना पड़ता था। अब यानी 1 अप्रैल से उत्तर प्रदेश सरकार 800 रुपया से ज्यादा वसूल रही सरासर गलत है। मालूम हो कि धागे पर 12 प्रतिशत तथा तैयार साड़ी (कपड़े) पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है।
सरकार के इस अन्यायपूर्ण रवैया से बुनकरी का धंधा पचास प्रतिशत पूरी तरह से बंद हो गयी है। खेती के बाद सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाले इस धंधे के साथ सरकार ऐसा व्यवहार कर रही है। यहाँ के बूनकरों का तैयार माल महगा होने के कारण नहीं बिक रहा है। श्री अनवर ने पत्रकारों के एक सवाल के प्रभाव में कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ तो पसमांदा मुसलमानों से स्नेह की बात करती है लेकिन अमल में उनके धंधे को तबाद-बर्बाद करने पर तुली हुई है। माव लिचिंग तथा सरकारी बुलडोजर के भी ज्यादातर शिकार पसमांदा मुसलमान ही होते हैं। श्री अनवर ने भाजपा की केन्द्र सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि दलित मुसलमान और दलित ईसाईयो को आरक्षण के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमे में लिखकर के दिया है कि वह इस तरह का आरक्षण हरगिज नहीं देगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने परवेज अहमद को प्रदेश सचिव तथा आजमगढ़ जिलाध्यक्ष के लिए अफजल इदरीसी को नामित किया। इस दौरान कांफ्रेन्स में उपाध्यक्ष हाजी नेसार अहमद, प्रदेश अध्यक्ष रफीक अंसारी, नसीरुद्दीन अंसारी, इंतेखाब आलम, असार अहमद तथा सेराज फुरैशी भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ