कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, नहीं हुई कोई जनहानि
आजमगढ़ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज स्थित शहर के प्रतिष्ठित होटल गोल्डन फॉर्चून में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। होटल में आग का जानकारी लगते ही लोग आनन-फानन बाहर की तरफ भागे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वही आग लगने की वजह से पूरे होटल में धुंआ फैल जाने से एक की हाल बिगड़ने पर उन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया। शहर के प्रतिष्ठित होटल गोल्डन फॉर्चून में सोमवार की दोपहर में अज्ञात परिस्थितियों में उसके किचन में आग लग गई आग की लपटों ने किचन को अपनी चपेट में ले लिया तो वही इससे निकलने वाला दूंगा पूरे होटल में फैलने लगा आग की सूचना मिलते ही होटल के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया लोग बचने के लिए होटल के बाहर की तरफ भागे वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची पांच गेट कर्मियों ने होटल के अंदर प्रवेश कर टीचर के कमरे में लगे रोशनदान को तोड़ते हुए हर कमरे के दरवाजे को खोला और पानी की बौछार से सबसे पहले किचन में लगी आग पर लगभग 2 घंटे मशक्कत के बाद काबू पा लिया। तो वही धुंए की चपेट में आए हुए एक व्यक्तियों को बाहर निकालते हुए उन्हें प्राथमिक इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। हालांकि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई।
होटल के पास नहीं था फायर एनओसी, होगी कार्रवाई
आजमगढ़। शहर के रोडवेज स्थित प्रतिष्ठित होटल गोल्डन फॉर्चून में लगी आग पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दमकल की 4 गाड़ियों के सहारे लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया। वही आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड के वरिष्ठ अधिकारी विवेक शर्मा द्वारा पूरे होटल का मौका मुआयना किया गया। विवेक शर्मा ने बताया कि पूरे होटल का इंस्पेक्शन किया गया है और होटल के पास फार्मेसी नहीं था इस बात को संज्ञान लेते हुए इनके खिलाफ जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी इसको लेकर इनको तीन-चार बार रिपोर्ट जा चुकी है। आगे इस रिपोर्ट के आधार पर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ