सगड़ी/आजमगढ़ |तहसील क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जमीन हर खोरी धनछुला गांव में निजी विद्यालय खुलने से पानी का बहाव रुका घरों में घुसा पानी ग्रामीणों ने पानी का बहाव रुकने पर किया विरोध उतरे सड़क पर निजी विद्यालय पर सड़क के किनारे मिट्टी डालकर पानी का बहाव रोकने का लगाया आरोप उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राजस्व व पुलिस की टीम ने जेसीबी लगाकर पानी का बहाव कराया चालू।
जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में 11 बजे आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जमीन हरखोरी धनछुला गांव में भारी बारिश से घरों में पानी घुसने पर ग्रामीण सड़क पर उतर गए वही गांव में मुख्य मार्ग के किनारे नवनिर्मित सैक्रेड हार्ट स्कूल पर सड़क के किनारे मिट्टी डालकर पानी का बहाव रोकने का लगाया आरोप लगाया पूर्व में विद्यालय के प्रबंधक में नाली बनाने का दिया था आश्वासन ग्रामीणों के विरोध के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राजस्व कर्मी कृपाशंकर सिंह व हरीश पटेल और जीयनपुर एस आई मायापति पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान तहसीलदार के सहयोग से जेसीबी लगाकर विद्यालय के सामने पाटी गई मिट्टी को जेसीबी से खाली कराकर पानी का बहाव चालू कराया गया।
वहीं ग्राम प्रधान तहसीलदार ने बताया कि मिट्ठू,बुधिराम,बटोही, पति राज, गीता, बच्चन,सुंनर, शिव बचन आदि के घरों में पानी का बहाव रुकने से बारिश का पानी घुस गया है जिसके बाद गांव के दर्जनों की संख्या पुरुष व महिला जुट गई ग्रामीणों ने सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्रबंधक हरीकृष्ण बरनवाल पर नाली बनवाने का आश्वासन देने का आरोप लगाया। नाली नहीं बनने से भारी बारिश का पानी गांव में घरों तक पहुंच गया।
0 टिप्पणियाँ