आजमगढ। बिजली की समस्याओं को लेकर वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने सिधारी हाइडील पर प्रदर्शन कर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौपा। गेट से नारा लगाते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत के कार्यालय तक गये मार्च में लोग, बिजली के निजी करण पर रोक लगाने, बिजली बिल वृद्धि वापस लेने, किसानों को मुफ्त बिजली देने, बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। ज्ञापन देने के बाद भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला मंत्री कामरेड रामजन्म यादव ने कहा कि बिजली के हालात ठीक नहीं हैं सरकार जनता को कैसे ठीक से बिजली का वितरण सुनिश्चित करे, बजाय बिजली के निजीकरण करने में लगी बिजली की मनमानी कटौती से चारों तरफ हाहाकार मचा है। बिजली कर्मचारियों की कमी इसमें आड़े आ रही है। सरकार नियमित कर्मचारियों से काम लेने के बजाय ठीका पर काम करा रही है कामरेड रामजन्म ने कहा कि बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो आगे भी आन्दोलन जारी रहेगा। इस दौरान भाकपा माले नेता कामरेड विनोद सिंह, का सुदर्शन राम, वेदप्रकाश उपाध्याय, रामायन आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ