आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के ओहदपुर गांव निवासी 23 वर्षीय दिलीप कुमार गौतम की दुबई के अबू धाबी में गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार को इसकी सूचना परिवार वालों को मिली तो कोहराम मच गया। परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप दो वर्ष पूर्व दुबई के अबू धाबी में लांड्री में काम करने गए थे। गुरुवार की रात में भोजन करने के बाद सो गए। शुक्रवार की सुबह में उनके अन्य साथी उठकर अपने काम पर चले गए। दोबारा कोई साथी किसी काम से अपने कमरे पर आया, तो
दिलीप को सोता देख जगाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं उठे, तो वहां की पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस अस्पताल ले गई, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना शनिवार की सुबह जैसे ही मृतक के गांव ओहदपुर आई, गांव मातम में छा गया। मां दहाड़ें मारकर रोने लगी। पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और नवंबर महीने में घर आने की बात कही थी, क्योंकि नवंबर में ही उसकी शादी तय थी। शादी तय होने के बाद सभी ने जो सपने संजाए थे, वह दुबई से उसके साथियों द्वारा मौत की सूचना आने के बाद बिखर गए। परिजनों के पैर तारे जमीन खिसक गई। परिवार में दिलीप ही कमाने वाले थे और उन्हीं के भरोसे परिवार का भरण-पोषण होता था।
0 टिप्पणियाँ