स्वच्छता शपथ, स्वच्छता श्रमदान, क्विज कंपटीशन का भी आयोजन
आजमगढ़। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सठियांव ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बैठोली में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ विषय पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुधा सिंह ने कहा कि जब मनुष्य स्वच्छ रहेगा तो उसके आस पास का वातावरण बीमारी मुक्त रहेगा। बड़ो को अपने बच्चो को स्वच्छता के महत्व के विषय में अवगत कराना चाहिए। स्वच्छता के महत्व को सभी को समझाना और उसका पालन करना जरूरी है। मनुष्य को अपने आस पड़ोस की साफ सफाई करनी चाहिए जैसे हम अपने घरो को साफ रखते है।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षको को स्वच्छता की शपथ दिलाई। विद्यालय परिसर और उसके आस-पास साफ-सफाई कर स्वच्छता श्रमदान किया। इसके साथ-साथ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता से संबंधित नारे लगाकर आम जन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया गया कि अपने आस पास और स्वंय की साफ सफाई करना एक अच्छा स्वभाव है। हमेशा घर और आस पड़ोस को रासायनिक पदार्थो यानी फिनाइल इत्यादि से साफ करना चाहिए। अपने बर्तन को समय पर साफ कर लेना चाहिए। कपड़े धोकर पहनने चाहिए। इससे हम स्वस्थ रहते है और बीमारियां कोसो दूर रहती है। हमे अपने आस पास कीटकनाशक दवाई का छिड़काव करना चाहिए। इससे मच्छर और मक्खियां कम आती है।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता से जुड़ी प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजयी प्रतिभागियों पवन कुमार, प्रिन्श चैहान, आयुष गोड, अंशिका गोड, हरिपाल चैलन, शिवम चैहान, अन्नू चैहान, अमनचन्द चैहान, रेशमी सोनकर, सिद्धू चैहान, विपिन कुमार, अमन प्रजापति को विभाग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार सहायक श्री रामखेलावन, कार्यालय सहायक श्री जय प्रकाश, शशिकला शुक्ला, अर्चना, आलोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ