एम एस हिन्द लखनऊ। सोनू क़ुरैश
सहारनपुर। चिलकाना थाना पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए है। जिनके कब्ज़े से 225 ग्राम अवैध चरस एवं 1 मोटरसाईकिल बरामद हुई है। दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
बीरवार को सुबह के समय थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नगर के दुमझेड़ा नलहेड़ा रोड पर दो आरोपी साजिद उर्फ खुर्रम पुत्र नानू निवासी मोहल्ला हामिद हसन एवं छोटा पुत्र मोहम्मद हसन निवासी मोहल्ला जाकिर हुसैन कस्बा व थाना चिलकाना गिरफ्तार किये गए है।
थाना प्रभारी राय ने बताया है कि आरोपी छोटा के खिलाफ़ पूर्व से भी एनडीपीसी एक्ट एवं 13G एक्ट के अंतर्गत दो मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में दोनो आरोपीयो ने लाभ अर्जित करने के लिए चरस बेचने का काम करना बताया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रोहन सिंह, सुभाष राणा, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल इस्लाम आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ