प्रधानमंत्री बनने के पूर्व दिखाया गया सपना हवाई निकला: जय प्रकाश नारायण

- निजामाबाद में वामपंथी दलों का धरना-प्रदर्शन

-राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन यूपी जिला अधिकारी को सौंपा 
आजमगढ़: वामपंथी दलों की तरफ से लोकतंत्र,संविधान बचाओ,मंहगाई घटाओ के नारे के साथ प्रांतीय आह्वान पर तहसील निजामाबाद पर कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन के बाद सभा की। सभा की अध्यक्षता रामप्रसाद यादव और संचालन सीपीआई जिलामंत्री अधिवक्ता जितेंद्र हरि पांडेय ने किया। राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम दस सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने सभा स्थल पर पहुंचकर लिया।
  कार्यकर्ता नंदनगर बाजार में एकत्रित हुए। सभी के हाथ लाल झंडा और तख्तियां थीं।भाकपा,माकपा और माले कार्यकर्ता तहसील का चक्रमण करते हुए भाकपा कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया।
सूरजपाल के साथ डफली पर सूची बाला, नेहा मौर्या, सोनी ने जनगीत सुनाकर सबको जागरूक किया।
     सभा को संबोधित करते हुए जय प्रकाश नारायण ने कहा कि मोदी ने जो सपना प्रधानमंत्री बनने के पूर्व दिखाया था, वह हवा हवाई निकला।भारत-चीन सीमा या जम्मू कश्मीर की समस्या पर बड़ी-बड़ी बातें भर ही रह गईं।

   हामिद अली ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ने विकास के लिए रेल आंदोलन से लेकर विकास हेतु कई बड़े आंदोलन किया। सीपीएम जिलामंत्री रामजनम यादव ने कहा कि बीजेपी को इंडिया और भारत को समझने में नौ बरस लग गए।
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लोग जाति और धर्म के मुद्दों को खूब हवा दे रहे हैं।विकास के नाम पर इनको गिनाने के लिए कुछ नहीं है।
     सभा को लालचंद यादव,लालमन,वेद प्रकाश उपाध्याय, रामाज्ञा यादव,माले प्रभारी विनोद सिंह आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर शिवदास,हीरालाल,अशोक कुमार,रामजीत,शफीक अहमद,राजनारायण,हरिश्चन्द्र, चंद्रशेखर आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ