गर्भवती महिला के पेट में मारने से बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

आजमगढ़। जिले के बिन्दवल गांव में दबंगो द्वारा गर्भवती महिला के पेट में मारने से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत, परिजन रोते हुए एसपी से कार्रवाई की कर रहे है मांग। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिन्दवल गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि जन्माष्टी के दिन उसकी पुत्री व पुत्र बाइक से चढ़ावा चढ़ाकर घर वापस लौट रहे थे, अभी वह गांव में पहुंचे ही थी कि रास्ते में किसी और से दबंगो को ठोकर लग गई, लेकिन उन्होने उसके पुत्र को मारने-पीटने लगे, बीच बचाव करने पहुंची उसकी गर्भवती पुत्री पहुंची तो उसके पेट में भी दबंगो ने पैर मार दिया। गर्भवती होने के चलते उसके पेट में दर्द होने लगा। इस बात की शिकायत लेकर वह मुकामी थाने पहुंची तो पुलिस ने दवा ईलाज कराने की बात को कहकर मामले को टाल दिया। परिजन गर्भवती पुत्री को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराये जहां आपरेशन के बाद उसे मृत बच्चा पैदा हुआ। डाक्टर ने पेट में चोट लगने के कारण बच्चे की मौत का कारण बताया है। पीड़िता ने मृत बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय के पास पहुंची और रोते हुए अपनी व्यथा को बयां किया। कहा कि उसकी कही सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता ने एसपी से मांग किया है कि दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ