सूचना विभाग को भी नहीं थी कार्यक्रम की सही जानकारी
पत्रकारों के लिए आयोजित एकमात्र कार्यक्रम पर भी ग्रहण
कतिपय लोगों ने जरूर रखी अपनी बात पर विषय से हटकर
आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज तय समय पर हरिऔध कला केंद्र में पहुंच गए, लेकिन सूचना विभाग ने न तो उन्हें असल कार्यक्रम की जानकारी दी और ना ही पत्रकारों को। दरअसल आजमगढ़ महोत्सव के प्रथम सत्र में हरिऔध कला केंद्र में पत्रकारिता के संदर्भ में गोष्ठी का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन सूचना विभाग के ग्रुप में जो सूचना जारी की गई, उसमें लिखा था कि जिलाधिकारी द्वारा सभी मीडिया वालों के लिए टी पार्टी का आयोजन किया गया है। ऐसे में जिलाधिकारी को भी शायद जानकारी नहीं हो सकी कि पूर्व निर्धारित असल कार्यक्रम क्या है।
हां, सूचना विभाग ने कतिपय पत्रकारों को मंच पर स्थान जरूर दिया और कुछ लोगों ने अपनी बात भी रखी, लेकिन पत्रकारिता से हटकर रखी गई बात का औचित्य नजर नहीं आया।
महोत्सव धीरे-धीरे अपनी समाप्ति की ओर बढ़ते हुए अब आखिरी पड़ाव पर आ पहुंचा है। 18 से 24 सितंबर तक चलने वाले महोत्सव के छठवेंं दिन महोत्सव के आयोजनकर्ता की ओर से हरिऔध कला भवन में पत्रकारिता पर संगोष्ठी के बैनर पर पत्रकारिता संगोष्ठी तो लिखी गई, लेकिन उसे भी सामने नहीं लगाया गया था। चाय पार्टी में बोलने वाले कुछ पत्रकारों ने जिला प्रशासन पर मीडिया से दूरी का आरोप तक लगा दिया।
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अब का दौर पिछले दौर से काफी नया है। जनता की समस्या की जानकारी सोशल मीडिया से लगे अन्य तरीकों से अधिकारियों तक पहुंच रही है इसलिए शायद अब उसे पुराने तरीके जरूरत नहीं रह गई है, लेकिन अपने इस वक्तव्य में चंद मिनट बाद ही सुधार करते हुए यह भी कहा कि हम सबके लिए हर समय उपलब्ध हैं और पत्रकारिता जगत से आने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए पहली वरीयता रखते हैं और पत्रकारिता को समाज का एक जरूरी अंग मानते हैं।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी के अलावा एडीएम वि/रा आजाद भगत सिंह, सूचना अधिकारी अशोक कुमार, लाइफलाइन हास्पिटल के निदेशक पीयूष यादव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी के अलावा एडीएम वि/रा आजाद भगत सिंह, सूचना अधिकारी अशोक कुमार, लाइफलाइन हास्पिटल के निदेशक पीयूष यादव आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ