सरदहां : पिता-पुत्र की हत्या के आरोपित तीनों भाई गिरफ्तार

चपरी पुलिया के समीप पवन को मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली
प्रदीप व पंकज देवनपुर पेट्रोल पंप के समीप चढ़े पुलिस के हत्थे
आजमगढ़ : सरदहां बाजार में बुधवार की सुबह व्यवसायिक रंजिश के चलते रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी पिता- पुत्र की हत्या के मामले में आरोपित तीनों सगे भाई गिरफ्तार कर लिए गए। घटना के बाद से फरार चल रहे दो भाई शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि एक भाई शनिवार को तड़के महराजगंज क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए हत्यारोपित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने अवैध असलहा एवं बाइक बरामद किया है। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से नामजद किए गए दंपती पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस अब इस दुस्साहसिक वारदात में शामिल रहे दो बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।
 बीते 20 सितंबर की सुबह पांच बदमाशों ने दुकान में घुसकर कपड़ा व्यवसायी अब्दुल रशीद एवं उनके पुत्र शोएब अख्तर की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों व स्क्रीन आदि क्षतिग्रस्त करने के साथ ही दुकान में आग लगाने की भी कोशिश की थी। फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस को शुक्रवार की रात उस समय कामयाबी मिली जब रिश्तेदार द्वारा शरण न दिए जाने पर सुरक्षित ठिकाने के तलाश में लगे प्रदीप व पंकज महराजगंज क्षेत्र में देवनपुर पेट्रोल पंप के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपितों से की गई पूछताछ एवं मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने शनिवार को तड़के चपरी पुलिया के समीप हुई पुलिस मुठभेड़ में फरार चल रहा पवन पैर में गोली लगने से जख्मी होकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों के पास से कंट्री मेड पिस्टल, तमंचा मय कारतूस, 3500 रुपए तथा बाइक बरामद की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ