पैथोलॉजी के संचालन से क्षेत्रवासी होंगे लाभान्वित
ठेकमा/आजमगढ़। बाजार केदलीपुर मोड़ पर भाजपा के आईटी सहसंयोजक सिनोद मौर्य के बेटे देव एलाइट हेल्थ केयर जौनपुर से पढ़ाई पूरी करके ठेकमा बाजार आर .के पैथोलॉजी खोलकर अपने गांव अपने क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया उद्घाटन में आए हुए मुख्य अतिथि संतोष चौबे और विशिष्ट मुख्य अतिथि विकास गिरी ने फीता काटकर पैथोलॉजी का शुभारंभ किया। भाजपा नेता ने शीनोद मौर्य की बहुत सराहना किया और बोले नेता में सक्रियता और बेटे को पढाकर एक अच्छे डॉक्टर के पद पर बैठाया यह गौरव की बात है करता ठान ले तो क्या नहीं कर सकत । मौके गोविंदा कुमार, अशोक गुप्ता, डॉक्टर विनय कुमार डॉक्टर अमित सिंह राम पलट विश्वकर्मा विजय शंकर तिवारी संतोष सिंह बबलू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ