आजमगढ़। बरदह क्षेत्र के बक्सपुर ग्राम में रिहायसी मकान में बिजली तार से सार्ट सर्किट से लगी आग से मकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। शुक्रवार को बक्सपुर ग्राम में अमरनाथ पत्नी रिशा भाजपा मंडल मंत्री बरदह के घर में सार्ट सर्किट तार के कारण भीषण आग लग गई जिसमें चावल गेहूं 2 साइकिल₹20000 कैश रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया घर के लोग बाहर थे घर में केवल अमरनाथ की पत्नी रीसा थी जब तक आग को ग्रामीणों ने बुझाने की कोशिश किया। तब तक घर में रखा समान और पैसा जलकर राख हो गयी दो गाय भी जल गई। अमरनाथ की पुत्री की गोद भराई हुई थी और उसकी शादी नवंबर में होने वाली थी जिसके लिए शादी का सामान और कपड़े पैसे आदि परिवार वालों ने जूटा कर रखा था जो जलकर राख हो गई पुत्री साधना की शादी पड़ी थी। मौके पर पहुंचने पर जांच किया गया तो शाम तक 5:00 बजे तक न कोई अधिकारी और न ही ग्राम प्रधान लेखपाल पहुंचे थे फोन द्वारा सबको सूचना दे दिया गया था।
0 टिप्पणियाँ