धूमधाम से मनाया जाएगा संविधान दिवस, तैयारियां पूर्ण

डा.अंबेडकर ने गरीब, दलित व शोषित वंचित समाज को दिया संविधान में विशेष अधिकार :  विजेतानन्द
संवाददाता -रमेश चंद यादव 
आजमगढ़। माता सावित्रीबाई फूले शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान हरबंशपुर के तत्वाधान में 26 नवंबर को धूमधाम से संविधान दिवस समारोह का आयोजन  कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में किया जाएगा। इस मौके पर संविधान में दी हुई जानकारी व अनुच्छेदों पर चर्चा की जाएगी। जिसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम के बारे में जब मिशन गायक विजेतानंद राव से हमारे संवाददाता रमेश चंद यादव ने पूछा कि संविधान दिवस समारोह के लिए किस प्रकार की तैयारी की गई है, तो उन्होंने बताया कि 26 नवंबर दिन रविवार को जो संविधान समारोह का आयोजन किया जाना है, उसको लेकर हर प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिससे कि संविधान में अपनी आस्था रखने वालों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में जो गरीब, दलित व शोषित वंचित समाज को अधिकार दिया है, और जिस अधिकार को पीड़ित समाज आज भी नहीं पाया है, उन सभी अधिकारों  कि संविधान दिवस पर चर्चा होगी। इस अवसर पर सूरज जादव, विवेक राव, विनोद महायान, सुरेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, विनोद रंजन, रामचंद्र भारती सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ