बारात में दबंगों का तांडव चलाएं ईंट-पत्थर, लहराया असलहा

पांच ज्ञात व अज्ञात पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा।

आरोपी राजीव राय पर पूर्व में भी अवैध असलहा लहराने का दर्ज है मुकदमा
आजमगढ़/सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में बारात के दौरान पड़ोसी दबंग द्वारा जमकर ईंट-पत्थर चलाया गया व लहराया गया असलहा पिता की तहरीर पर पांच ज्ञात व कुछ अज्ञात पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज जीयनपुर पुलिस ने एक को लिया हिरासत में।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में जीयनपुर कस्बा के जामेतूल बनात नगर में संपूर्णानंद द्विवेदी पुत्र श्याम नारायण द्विवेदी की पुत्री के विवाह में रात्रि 10:30 बजें घरातियों से पड़ोसी प्रियांशु से कहासुनी में मारपीट हुई जिसको लेकर हंगामा हो गया इस दौरान दबंग पड़ोसियों द्वारा जमकर ईंट पत्थर चलाया गया।जिसमें कई लोग घायल हो गए वहीं दबंगों द्वारा अवैध असलहा लहरा कर प्रदर्शन किया गया जिसकी मौजूद लोगों ने वीडियो बना ली वहीं सूचना पर मौके पर जीयनपुर पुलिस पहुंच गई व पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
जीयनपुर कोतवाली पर लड़की के पिता संपूर्णानंद द्विवेदी ने तहरीर देकर प्रियांशु पुत्र राजीव प्रतीक पुत्र राजीव राजीव पुत्र सतीश प्रज्वल पुत्र राजीव प्रतिभा पत्नी अज्ञात सहित कुछ अज्ञात पर बारात के दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी करने व गहना लूटने के साथ हंगामा कर मारपीट और ईंट पत्थर चलाने और असलहा लहराने का आरोप लगाया इसके बाद जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने धारा 34, 323, 506, 427, 336, 354, व 307,392 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र कुमार ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस लग गई है इस मामले में जो भी न्याय संगत कार्रवाई होगी की जाएगी।
 पूर्व में भी आरोपी पर असला लहराने का दर्ज है मुकदमा
सगड़ी। जीयनपुर में बारात के दौरान दबंग पड़ोसी राजीव राय पर जीयनपुर कस्बा में असलहा लहराने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में अंगद सोनकर ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के विवाद के दौरान आरोपी राजीव राय ने उसे पर असलहा तान दिया था। जिसका मुकदमा जीयनपुर थाने में दर्ज हुआ था। आरोपी ने शिक्षा के मंदिर में जाकर छात्र पर ताना था असलहा जीयनपुर पुलिस तलाश में जुटी हुई है आरोपी फरार हो गये जीयनपुर पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ