देश का युवा ही देश का भविष्य है: सांसद दिनेश
जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम-2024 का किया गया आयोजन
आजमगढ़। नेहरू युवा केन्द्र आजमगढ़ के तत्वावधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम-2024 का आयोजन 99 यू0 पी0 बटालियन एन सी सी आजमगढ़ के राजकीय पॉलीटेक्निक ग्राउंड में लगभग 2000 युवाओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें 99 यू पी बटालियन के कैडेटों के साथ ही,मिजवां वेलफेयर सोसाइटी फूलपुर,राहुल सांकृत्यायन निकेतन, कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी के प्रधानाचार्य राजेश यादव,रामदेव इंस्टीट्यूट खिल्लूपुर,शिब्ली नेशनल कॉलेज, डीएवी, चंडेश्वर के छात्र व अन्य युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश का युवा ही देश का भविष्य है। प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में देश के युवाओं को देश का उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए,एक नए भारत के निर्माण के लिए माई भारत पोर्टल एप और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने का निरन्तर प्रयास चल रहा है। आज का कौशलयुक्त शिक्षित युवा ही कल के भारत का भविष्य है और एक जिम्मेदार मतदाता भी जो संसद और विधायिकाओं में भी कल के भारत की ताबीर लिखेगा।

जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र तथा माई भारत पोर्टल एप के बारे में विस्तार से बताया और युवा कल्याण के निमित्त भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। मॉक पार्लियामेंट के माध्यम से राष्ट्रीय एवम स्थानीय मुद्दों को सांसद के समक्ष रखा गया एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित युवाओं को अवगत कराया।कार्यक्रम में,स्वागत भाषण देते हुए डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने सांसद का स्वागत करते हुए, भारत सरकार द्वारा युवा कल्याण के कार्यक्रमों की सराहना की। पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेत सिंह में बुके देकरसांसद का स्वागत किया। डॉ0 मुकुल दत्त पांडेय ने मिलेट्स के ऊपर व्यख्यान दिया। डी ए वी की छात्रा पूजा गुप्ता ने लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। सांसद एवं जिला युवा अधिकारी ने आये हुए विशिष्ट जनों और 99 यू पी बटालियन के प्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम के द्वारा सम्मान किया। अंजलि,अनुराग ,गरिमा,खुशी,अर्पिता, पूजा,शिखा व अन्य उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवा प्रतिभागियों का भी सांसद ने सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सहयुक्त एन सी सी अधिकारी ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने किया तथा नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से आये हुए अतिथियों तथा कैडेटों के प्रति अजय कुमार मिश्र ने आभार ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ