तहबरपुर ब्लाक के बैठक का आयोजन
तहबरपुर। स्थानीय ब्लाक परिसर में बीडीओ राजन राय की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया । इस बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि 2022-23 में ब्लॉक क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में कुल 1376 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया था जिसमें से कुल 1151आवास बना है। बाकी आवास पेंटिंग में पड़ा हुआ है। सन 2023- 24 में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास कुल14 लाभार्थियों को दिया गया था जिसमें से एक बना है बाकी पेंटिंग में पड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री आवास कुल 45 लाभार्थियों को दिया गया था जिसमें से 24 बना है बाकी पेटिंग में पड़ा हुआ है। स्थानीय अधिकारी द्वारा इस बैठक में उपस्थित सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को ग्राम पंचायत में निर्माणधीन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवंटित धारकों को अति शीघ्र आवास का निर्माण करवाने एवं जिन्होंने आवंटित धनराशि मिल जाने के बाद भी आवास का निर्माण नहीं कराया है। उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की नोटिस देने का आदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्ग विजय यादव ,संतोष सिंह ,विकास यादव, ओम प्रकाश यादव, नवीन श्रीवास्तव, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार , प्रवीण मधुसूदन, दुर्गाराय, छविनाथ यादव ,हेमंत कुमार श्रीवास्तव ,अजीत प्रताप, सत्य प्रताप सिंह ,सुनील सिंह एवं प्रवीण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ