बाइक की चपेट में आने से साईकिल सवार की मौत

 मृतक शिव प्रकाश पांडे के चार पुत्र एक पुत्री है। 
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवा निवासी 59 वर्षीय शिव प्रकाश पांडेय किसी कार्यवस साईकिल से बाजार गए थे। बाजार से वापस घर आते समय बुढ़नपुर शेरवा के पास बाइक की चपेट में आ गए जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों के हुई तो, परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया। बता दे की मृतक शिवप्रकाश पांडेय के चार पुत्र व एक पुत्री है।  
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ