बहु द्वारा लगाए गए आरोप को सास ससुर ने बताया निराधार, की कार्यवाही की मांग

 
आजमगढ़। पीड़िता माया देवी पत्नी हरिप्रसाद गुप्ता सा०-मडया जयराम (बवाली भोज), थाना कोतवाली की रहने वाली एक शातिप्रिय नहिला है। पीड़िता का बड़ा लड़का सुधीर गुप्ता तथा उसकी पत्नी सरिता गुप्ता अक्सर पीड़िता तथा उसके पति और अपने देवरों के साथ मार-पीट करती है। 25 फरवरी को पीड़िता पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक घर भदुली बाजार लड़की की शादी में गए थे। 27 फरवरी कों  मार-पीट की झूठी घटना बताकर पीड़िता के तीनों बच्चों तथा बहू को झूठे मुकदमें में फसाने के बावत पुलिस अधीक्षक के यहाँ दर खास्त दी है। जो बिल्कुल झूठी व मनगढन्त है। ऐसी दशा में पूरे घटना क्रम की सच्चाई में जाँच करवाकर मेरे बच्चों तथा बहू का सुधीर गुप्ता तथा उसकी पत्नी सरिता शातिर चालो से बचाना अति आवश्यक है। जरूरत पड़ी तो शादी में शामिल लोग बयान हल्फी भी देने को तैयार होगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ