बिजनौर/उत्तर प्रदेश। बुधवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटीगईं। जिसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गईं। मरने वालों में पिता, दो पुत्र और एक साला है। हादसे के समय कार की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर के आस पास थी। हादसा नजीबाबाद थाने के नेशनल हाइवे -74 पर गुनियापार गांव के पास हुआ। सड़क हादसा बुधवार की सुबह करीब 5:00 बजे हुआ। हादसे के बाद आसपास के ज्यादातर लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस की कॉपी की मशक्कत के बाद कार सवारों को कार से बाहर निकल गया। बताया जा रहा है कि अमरोहा के मेहर सिंह की तबीयत ठीक नहीं थी। दवा लेने के लिए ऋषिकेश जा रहे थे कि रास्ते में ही सड़क हादसा हो गया जिसमें चारों की मौत हो गई।
-------------------------------------------
यह लोग हुए हादसे के शिकार ।
मेहर सिंह पुत्र काशीराम सिंह
रविंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह सिपाही के पद पर तैनात थे
रतन सिंह पुत्र मेहर सिंह
0 टिप्पणियाँ